शनिवार, 15 फ़रवरी 2014

मसीहा



झूठ सच्चाई का हिस्सा हो गया
इक तरह से ये भी अच्छा हो गया

उस ने इक जादू भरी तक़रीर की
क़ौम का नुक़सान पूरा हो गया

शहर में दो-चार कम्बल बाँट कर
वो समझता है मसीहा हो गया

ये तेरी आवाज़ नम क्यूँ हो गई
ग़म-ज़दा मैं था तुझे क्या हो गया

बे-वफाई आ गई चौपाल तक
गाँव लेकिन शहर जैसा हो गया

सच बहुत सजता था मेरी ज़ात पर
आज ये कपड़ा भी छोटा हो गया
****************


झूठ में शक की कम गुंजाइश हो सकती है
सच को जब चाहो झुठलाया जा सकता है


आभार :शकील जमाली
Place Your Ad Code Here

11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रस्तुति को आज की मिर्ज़ा ग़ालिब की 145वीं पुण्यतिथि और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया....और समसामयिक भी.......

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुन्दर पेश कर शुक्रिया हमारे साथ यहाँ बाटने के लिए राजेंद्र जी .

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर.....समसामयिक रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  5. सच बहुत सजता था मेरी ज़ात पर
    आज ये कपड़ा भी छोटा हो गया

    हर शेर सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर पेश कर शुक्रिया हमारे साथ यहाँ बाटने के लिए राजेंद्र जी

    जवाब देंहटाएं

आपकी मार्गदर्शन की आवश्यकता है,आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है, आपके कुछ शब्द रचनाकार के लिए अनमोल होते हैं,...आभार !!!