या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥1॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥2॥
जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली माँ सरस्वती हमारी रक्षा करें॥1॥
शुक्लवर्ण वाली, संपूर्ण चराचर जगत् में व्याप्त, आदिशक्ति, परब्रह्म के विषय में किए गए विचार एवं चिंतन के सार रूप परम उत्कर्ष को धारण करने वाली, सभी भयों से भयदान देने वाली, अज्ञान के अँधेरे को मिटाने वाली, हाथों में वीणा, पुस्तक और स्फटिक की माला धारण करने वाली और पद्मासन पर विराजमान् बुद्धि प्रदान करने वाली, सर्वोच्च ऐश्वर्य से अलंकृत, भगवती शारदा (सरस्वती देवी) की मैं वंदना करता हूँ॥2॥
आप सभी को माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनायें।
Place Your Ad Code Here
सुन्दर प्रस्तुति।।
जवाब देंहटाएंआपको बसन्तपंचमी और सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।।
नई कड़ियाँ : गौरैया के नाम
फरवरी माह के महत्वपूर्ण दिवस
सरस्वती पूजन और वसंत पंचमी की अनंत शुभ-कामनाएं
जवाब देंहटाएंआपकी इस प्रस्तुति को आज की बसन्त पंचमी, विश्व कैंसर दिवस, फेसबुक के 10 साल और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
जवाब देंहटाएंमाँ सरस्वती की अनुकम्पा हम सभी को प्राप्त हो !
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर...!! बसंत पंचमी की बहुत बहुत बधाई और शुभकामना !!
जवाब देंहटाएंमाँ की कृपा बनी रहे ... बसंत पंचमी की बधाई ओर शुभकामनायें ..
जवाब देंहटाएंमाँ सरस्वती कि कृपा रहे...
जवाब देंहटाएंबसंत पंचमी कि हार्दिक शुभकामनाएँ...
http://mauryareena.blogspot.in/
:-)
माँ सरस्वती कि कृपा सब पर बनी रहे...बहुत सुंदर प्रस्तुति...!
जवाब देंहटाएंबसंत पंचमी कि हार्दिक शुभकामनाएँ...
RECENT POST-: बसंत ने अभी रूप संवारा नहीं है
बहुत ही सुन्दर। श्लोक उच्चारित कर आनन्द आ गया।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर सरस्वती वंदना। माँ शारदा हम सब की लेखनी को बल दे।
जवाब देंहटाएंMa Sharde ki anukampa bani rahe.
जवाब देंहटाएंshubhkamnayen
http://prritiy.blogspot.in/2014/01/mere-mitra-2-2.html