सोमवार, 29 अप्रैल 2013

धरती माँ


ठीक है, तुम खूब शरारतें करो,
दीवारों और ऊंचे वृक्षों पर चढो,
अपनी साइकलों को जिधर चाहो घुमाओ-फिराओ,
तुम्हारे लिए यह जानना अनिवार्य है
कि तुम इस काली धरती पर
किस प्रकार बना सकते हो अपना स्वर्ग
तुम चुप कर दो उस व्यक्ति को
जो तुम्हें पढाता है कि यह सृष्टि
आदम से प्रारम्भ हुई
तुम्हें धरती के महत्त्व को स्वीकारना है.
तुम्हें विश्वास करना है कि धरती शाश्वत है.
अपनी माँ और धरती माँ में कभी भेद मत करना
इस से उतना ही प्यार करना
जितना अपनी माँ से करते हो. 


चलते चलते......

चादर पर इंसानियत की गहरा दाग लगाया है
जिसकी दवा मुमकिन ही नहीं वह ज़ख्‍म जहां से पाया है


                                                                      आभार - नाज़िम हिकमत
Place Your Ad Code Here

20 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर बात कही है आपने! बधाई भाई जी इस सुन्दर रचना के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. मां और धरती की तुलना सार्थक। पर दुःख इस बात का है आधुनिकता में बहता समाज मां के साथ भी और धरती के साथ भी अन्याय कर रहा है। ऐसे में आपकी कविता पाठकों को जागृत करेगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर प्रस्तुति..... मैं धरती हूँ .

    जवाब देंहटाएं
  4. bahut khoob......kash sab aisa soochte...tho aaj hamari dharti kitni khushal hoti

    जवाब देंहटाएं
  5. धरती तो माँ ही होती है ... वो हमें पालती है ओर बदले में कुछ नहीं मांगती ...
    उम्दा प्रस्तुति ..

    जवाब देंहटाएं
  6. सटीक और सार्थक प्रस्तुति!

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति,आभार.

    जवाब देंहटाएं
  8. धरती हमारी माँ हैं,बहुत ही सुन्दर कविता का सृजन.

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर और सटीक रचना की प्रस्तुति,शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही बेहतरीन कविता की रचना,धन्यबाद.

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही बोधकारी कविता....आभार.

    जवाब देंहटाएं
  12. सच में धरती हमारी माँ के समान ही हैं,सुन्दर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल मंगलवार के "रेवडियाँ ले लो रेवडियाँ" (चर्चा मंच-1230) पर भी होगी!
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  14. माँ और धरती माँ का अच्छा महात्म बताया

    जवाब देंहटाएं
  15. माँ तो बस माँ ही है यह धरती माँ भी तो माँ की तरह ही तो पोषण करती है ...

    जवाब देंहटाएं
  16. बिलकुल..माँ जैसे आदर की ज़रुरत है....

    जवाब देंहटाएं

आपकी मार्गदर्शन की आवश्यकता है,आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है, आपके कुछ शब्द रचनाकार के लिए अनमोल होते हैं,...आभार !!!