बुधवार, 1 जनवरी 2014

नूतन वर्ष 2014 की हार्दिक शुभकामनाएं



आप सब को नूतन वर्ष 2014 की
 हार्दिक शुभकामनाएं


प्रिये मित्रों एक लम्बे समय तक आप सब से ब्लॉग जगत से दूर रहा जिसका हमे हमेशा आप सबकी कमी खलती रही. देखते देखते २०१३ वर्ष  भी खत्म हो गया,आज नव वर्ष के प्रथम दिवस पर आप सब को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सादर नमन.

नया सवेरा नयी किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ,
हैप्पी न्यू इयर |

Place Your Ad Code Here

नया बर्ष है नया पर्व है नया जीवन हो सबका
नव पलव सा हर दिन हो हर माह बसंत सावन हो सबका
हर पल नई ख़ुशी मिले जीवन में ये ही कामना है मेरी
हिमगिरी  सा जीवन हो सबका ये ही शुभकामना है मेरी



7 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    गये साल को है प्रणाम!
    है नये साल का अभिनन्दन।।
    लाया हूँ स्वागत करने को
    थाली में कुछ अक्षत-चन्दन।।
    है नये साल का अभिनन्दन।।...
    --
    नवल वर्ष 2014 की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको नए साल के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ.!!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं

आपकी मार्गदर्शन की आवश्यकता है,आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है, आपके कुछ शब्द रचनाकार के लिए अनमोल होते हैं,...आभार !!!