1
पहले रेल,
अब हुआ है तेल,
यहीं है खेल,
2
बढती महंगाई,
रिश्वतखोरी और,
भ्रष्टाचार ,
3
लूट खसोट,
बलात्कार और,
बढे हत्यारे ,
4
बढती गरीबी,
परेशान है जिन्दगी,
बेखबर सरकार,
5
नफरत का बाजार,
बढ़ रही है दूरियाँ,
घटता विश्वास,
हाइकू पहली बार लिखा, क्रम कैसा होना चाहिए इस पर मार्गदर्शन करें।
Place Your Ad Code Here
मित्रवर हाइकु लेखन देखने में तो सरल परन्तु लिखने में बहुत धीरज की आवश्यकता होती है.
जवाब देंहटाएंयह
पहली पंक्ति में 5 शब्द
दूसरी पंक्ति में 7 शब्द
तीसरी पंक्ति में 5 शब्द
अर्थात
5 , 7 , 5 का क्रम होना चाहिए, तीनों पंक्तियाँ स्वतंत्र होने के साथ-साथ भाव पूर्ण भी होनी चाहिए, अगर प्रथम और तृतीय का अंत समतुकांत हो तो गेयता और सुन्दर उभर के आती है. आधे शब्दों की गणना नहीं होती.
उदहारण:
अतुकांत हाइकु
आदरणीय श्री कैलाश शर्मा जी
काश ला पाता (5 अक्षर )
इन्द्रधनुषी रंग,(7 अक्षर )
हर आँखों में. (5 अक्षर )
तुकांत हाइकु
आदरणीया डॉ. प्राची जी
अभिन्न मित्र (5 अक्षर )
सुरम्य लय ताल (7 अक्षर )
बंध पवित्र (5 अक्षर )
मित्र मुझे भी बहुत ज्यादा ज्ञान नहीं है परन्तु जितना जानता हूँ साझा कर रहा हूँ. भूल-चूक हेतु क्षमा प्रार्थी हूँ.
सादर.
अरुन शर्मा
अतिसुन्दर,हाइकू के नियम को अच्छी तरह समझाने के लिए आभार।5,7,5 के नियम अक्षर को गिनती का है,न की शब्दों का। आगे से फिर एक बार कोशिस करूँगा।
जवाब देंहटाएंआशा है ऐसे ही सहयोग बनाये रखेंगे।
जी राजेंद्र भाई अक्षरों की गिनती की जाती है. सादर
हटाएंअच्छा प्रयास,राजेन्द्र भाई,,
जवाब देंहटाएंहाइकू लिखने की अपनी अलग विधा है जैसा कि अरुण जी बताया,,,५-७-५ आधे अक्षर की गिनती नही होती,,,
recent post : बस्तर-बाला,,,
धन्यबाद,
हटाएंसार्थक और उपयोगी प्रस्तुति!
जवाब देंहटाएंआपका सादर आभार।
हटाएंबढती गरीबी,
जवाब देंहटाएंपरेशान है जिन्दगी,
बेखबर सरकार,...
बहुत खूब राजेन्द्र जी ... शिल्प का ज्ञान समय के साथ अपने आप आ जाता है ... भाव कभी नहीं मरने चाहियें ... अच्छा लगा जान के आप यू ए इ में रहते हैं ... मैं भी यहीं रहता हूं ...
धन्यबाद हमारे की आप ब्लॉग पर पधारे।
हटाएंबहुत ही सुन्दर भाव है आज की दुर्दशा पर।
जवाब देंहटाएंबहुत ही भावपूर्ण प्रस्तुति नये बिधा के साथ।
जवाब देंहटाएंबहुत सार्थक शब्द,अतिसुन्दर।
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंआपका बहुत बहुत धन्यबाद,आपका ब्लोग्स भी बहुत ही रोचक है मैं जाता रहता हूँ।
वेब मीडिया
Very good my friend.
जवाब देंहटाएंसार्थक एव उपयोगी है आपके हाइकू।
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर हाइकू.....
जवाब देंहटाएंआपकी हाइकु भी ५-७-५ के नियम को पूरा नहीं करती .....
जवाब देंहटाएं.हाइकु हिन्दी में १७ अक्षरों में लिखी जानेवाली सब से छोटी कविता है.
तीन पंक्तियों में पहली और तीसरी पंक्ति में ५ अक्षर और दूसरी पंक्ति में ७ अक्षर होने चाहिये.
संयुक्त अक्षर ex:-प्र. क्र , क्त ,द्ध आदि को एक अक्षर/वर्ण गिना जाता है.
शर्त यह भी है कि तीनो पंक्तियाँ अपने आप में पूर्ण हों.[न की एक ही पंक्ति को तीन वाक्यों में तोड़ कर लिख दिया.]
आपकी हाइकु भी ५-७-५ के नियम को पूरा नहीं करती .....
जवाब देंहटाएं.हाइकु हिन्दी में १७ अक्षरों में लिखी जानेवाली सब से छोटी कविता है.
तीन पंक्तियों में पहली और तीसरी पंक्ति में ५ अक्षर और दूसरी पंक्ति में ७ अक्षर होने चाहिये.
संयुक्त अक्षर ex:-प्र. क्र , क्त ,द्ध आदि को एक अक्षर/वर्ण गिना जाता है.
शर्त यह भी है कि तीनो पंक्तियाँ अपने आप में पूर्ण हों.[न की एक ही पंक्ति को तीन वाक्यों में तोड़ कर लिख दिया.]