सोमवार, 11 मार्च 2013

कामयाबी की मंजिलें



 

हर तरफ छाया है अँधेरा
दिखता नही सवेरा
जिन्दगी में है बेरुखी का आलम
हर डाल के पत्ते है सुर्ख
खो गया है मंजिलों के रास्ते
नहीं रहा अब खुशियों से वास्ता
जिन्दगी के इम्तिहाँ
तोड़ रहें मेरा हौसला
रुकने के कगार पर
जिन्दगी के कामयाबी के कारवाँ
मेरे जज्बात उड़ रहें
बिपरीत हवाओं के साथ
जिन्दगी की तन्हाई लग रही
तूफान के बाद छाये सन्नाटे की तरह
खुशी के नगमे भी लगते
दर्द भरी शायरी की तरह
जिन्दगी के उलझे हैं सारे तार
मकड़ी की जालों की तरह
अब तो दोस्तों की सलाहियत भी
लगते रेगिस्तानी काँटों की तरह
पर,
जिन्दगी टूट कर बिखरने से पहले
सोये आत्मविश्वास में
हुआ एक उजाला सबेरा
लगता अब तोड़ पाउँगा
उलझनों का तिलस्म
जीवन है संघर्ष 
लड़कर ही इसे पाना है
अब दूर नहीं रही
मेरी कामयाबी की मंजिलें. 
 
Place Your Ad Code Here

33 टिप्‍पणियां:

  1. जाला काटे हौसला, अब हिम्मत मत हार |
    कर के दृढ़ संकल्प तू, ले जिंदगी सुधार ||

    बहुत बढ़िया आदरणीय-

    जवाब देंहटाएं
  2. राजेंद्र भाई आपकी लेखनी दिन ब दिन प्रभावशाली होती जा रही है हार्दिक बधाई स्वीकारें शानदार प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. हौंसला बनाये रखिये ....मंजिल आपके सामने है |
    शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  4. यही ज़ज्बा ज़रूरी है ज़िन्दगी को जीने के लिए .

    जिन्दगी टूट कर बिखरने से पहले
    सोये आत्मविश्वास में
    हुआ एक उजाला सबेरा
    लगता अब तोड़ पाउँगा
    उलझनों का तिलस्म
    जीवन है संघर्ष
    लड़कर ही इसे पाना है
    अब दूर नहीं रही
    मेरी कामयाबी की मंजिलें.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति मंगलवारीय चर्चा मंच पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  6. जिंदगी के उलझनों पर बहुत ही सुन्दर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही बेहतरीन कविता,जीवन एक संघर्ष ही तो है।

    जवाब देंहटाएं
  8. जीवन में तो उलझने आती रहती है,भावपूर्ण रचना।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सुन्दर कविता,शुक्रिया।

    जवाब देंहटाएं
  10. राजेंद्र जी आपकी रचना उदासीनता से उजाले की और ले जाती है
    यही जीवन का सार है .....आम आदमी की जिन्दगी में ये उठा-पठक चलती रही हैं
    आपके लिए आपकी ही की रचना से प्रेरित उपहार स्वरुप कुछ शब्द मेरे ......

    उदास रास्तों पे चलके खुशनुमा मंजिलें निकलती हैं
    उम्मीदों की डगर पे उलझने कामयाबियों से डरती हैं ............पूनम

    जवाब देंहटाएं
  11. सच में जीवन एक संघर्ष ही है ....
    प्रभावी रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही सुन्दर कविता,सच में जीवन एक संघर्ष ही है।

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत उम्दा प्रस्तुति आभार,सच में जीवन एक संघर्ष ही है।

    जवाब देंहटाएं
  14. ज़ज्बा ज़रूरी है ज़िन्दगी को जीने के लिए,बहुत सुन्दर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  15. मन में सकारात्मकता भरती प्रभावपूर्ण रचना .......

    जवाब देंहटाएं
  16. इस उजाले की होंसले को बरकरार रखना होगा ...
    सकारात्मक भाव लिए सुन्दर रचना ...

    जवाब देंहटाएं

आपकी मार्गदर्शन की आवश्यकता है,आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है, आपके कुछ शब्द रचनाकार के लिए अनमोल होते हैं,...आभार !!!