आप सबको नया साल 2016 की हार्दिक शुभकामनायें । नूतन बर्ष आपके एवं आपके परिवार के लिए हर्षोल्लास,अच्छा स्वास्थ्य,सम्पन्नता ,सुरक्षा, नव ज्योत्स्ना,नव उल्लास और समृधि लेकर आए ।मित्रों इस नव वर्ष के आगमन पर हम सब एक संकल्प लें कि आज से हम आपने नकारात्मक विचारों को त्याग कर सकारात्मकता की और कदम बढाने का प्रयास करें, क्योंकि सकारात्मकता ही जीवन में उर्जा और उत्साह का संचार करती है। आइये सकारात्मकता से परिपूर्ण एक नई सुबह का स्वागत करें। और अपने भावी जीवन को असीम उर्जा की तरंगों से आंदोलित करें।


सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष!
बहुत सुन्दर प्रस्तुति ..
जवाब देंहटाएंआपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंआप सबको नया साल 2016 की हार्दिक शुभकामनायें ।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जवाब देंहटाएं