गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

"नववर्ष 2016 की हार्दिक शुभकामनायें"


Images for facebook friends
आप सबको नया साल 2016 की हार्दिक शुभकामनायें । नूतन बर्ष आपके एवं आपके परिवार के लिए हर्षोल्लास,अच्छा स्वास्थ्य,सम्पन्नता ,सुरक्षा, नव ज्योत्स्ना,नव उल्लास और समृधि लेकर आए ।मित्रों इस नव वर्ष के आगमन पर हम सब एक संकल्प लें कि आज से हम आपने नकारात्मक विचारों को त्याग कर सकारात्मकता की और कदम बढाने का प्रयास करें, क्योंकि सकारात्मकता ही जीवन में उर्जा और उत्साह का संचार करती है। आइये सकारात्मकता से परिपूर्ण एक नई सुबह का स्वागत करें। और अपने भावी जीवन को असीम उर्जा की तरंगों से आंदोलित करें।

Place Your Ad Code Here

सुनहरे सपनों की झंकार, लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
आपको मुबारक हो दिल की गराईयों से नववर्ष!


4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति ..
    आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  3. आप सबको नया साल 2016 की हार्दिक शुभकामनायें ।

    जवाब देंहटाएं
  4. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी मार्गदर्शन की आवश्यकता है,आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है, आपके कुछ शब्द रचनाकार के लिए अनमोल होते हैं,...आभार !!!