या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥1॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥2॥
हे माँ वीणावादिनी
करते है अभिनन्दन
सातों सुरों की जन्मदात्री
दिन करते करते है
तुम्हारी सुमिरन।
हर जगह व्याप्त
माया है आपकी,
दुखियों के सर पर
छाया है आपकी।
हंस की सवारी
पुस्तक लिए हाथों में
हर पल चाहत है
दर्शन हो आपके।
आप विद्या की देवी
करुणा के सागर,
करें प्रसार दुनिया में
सत्य बौद्धिक ज्ञान,
मैं मूढ़ अज्ञानी
नही कर सकता
आपके गुणों का बखान।
Place Your Ad Code Here
माँ सरस्वती की बहुत सुंदर वंदना,,,
जवाब देंहटाएंrecent post: बसंती रंग छा गया
सादर नमन माते-
जवाब देंहटाएंआभार आपका ||
माँ सरस्वती की बहुत सुंदर स्तुति माँ सरस्वती की कृपा हमेशा आपके जीवन में बनी रहे बसंत पंचमी की बधाई
जवाब देंहटाएंमाँ सरस्वती की सुन्दर स्तुति....
जवाब देंहटाएं:-)
सुन्दर प्रासंगिक /सार्वकालिक प्रस्तुति .वसंत शुभ हो .
जवाब देंहटाएंjai maa Saraswati !
जवाब देंहटाएंबसंत पंचमी की आपको हार्दिक बधाइयाँ.
जवाब देंहटाएंमाँ सरस्वती की बहुत सुंदर वंदना,बसंत पंचमी की आपको हार्दिक बधाइयाँ
जवाब देंहटाएंबसंत पंचमी की आपको हार्दिक बधाइयाँ
जवाब देंहटाएंबसंत पंचमी की आपको हार्दिक बधाइयाँ.
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट की चर्चा 17- 02- 2013 के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है कृपया पधारें ।
जवाब देंहटाएंआभार है आपका.
हटाएंमाँ सरस्वती की बहुत सुंदर स्तुति
जवाब देंहटाएंlatest postअनुभूति : प्रेम,विरह,ईर्षा
atest post हे माँ वीणा वादिनी शारदे !
माँ रासस्वती को नमन ...
जवाब देंहटाएंबसंत पंचमी को हार्दिक बधाई ...
koti-koti naman
जवाब देंहटाएंसुन्दर ह्रदय से की गयी सुंदर प्रार्थना!
जवाब देंहटाएं